शहर के युवा मैगी पर बना रहे शॉर्ट फिल्म – फिल्म डीएस 2
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरदेश के कई राज्यों में खराब गुणवत्ता के कारण मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. शहर के युवा इस मुद्दे पर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का नाम मैगी रखा गया है. सोमवार को आदित्यपुर क्षेत्र में इसकी शूटिंग की गयी. इसका निर्माण ग्रे डिजाइन के बैनर तले किया जा […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरदेश के कई राज्यों में खराब गुणवत्ता के कारण मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. शहर के युवा इस मुद्दे पर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का नाम मैगी रखा गया है. सोमवार को आदित्यपुर क्षेत्र में इसकी शूटिंग की गयी. इसका निर्माण ग्रे डिजाइन के बैनर तले किया जा रहा है. इसके निर्माता कुमार विवेक हैं. इसका निर्देशन- सौरभ सुमन झा कर रहे हैं. निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि मैगी विवाद को पॉजीटिव सेंस में लिया गया. लोगों की सेहत को देखते हुए बिक्री पर रोक जैसा कदम उठाया गया है. अब घर में मां अपने बच्चों को मैगी सेहत के लिए खराब है, बता रही हैं. शॉर्ट फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि सेहत को नुकसान करने वाले शराब, सिगरेट व तंबाकू समेत अन्य चीजें भी बाजार में बिक रही हैं. सेहत को देखते हुए इन पर बैन लगना चाहिए. इसमें दीवाकर राजा, देवी स्मिता, राजू मित्रा, सेलू महतो, प्रशांत, राहुल सिंह तोमर आदि ने अभिनय किया है. जल्द ही इसे यू-ट्यूब पर लांच किया जायेगा.