अकाउंट में ही जायेगा किताब और यूनिफॉर्म का पैसा
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से पहल किया जा रहा है. तय किया गया है कि आने वाले दिनों में सभी बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को सीधे उनके अकाउंट में भेज […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से पहल किया जा रहा है. तय किया गया है कि आने वाले दिनों में सभी बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को सीधे उनके अकाउंट में भेज दिया जायेगा. इससे बिचौलिये सिस्टम को खत्म किया जा सकेगा. फिलहाल ग्राम शिक्षा समिति के जरिये बच्चों को यूनिफॉर्म का पैसा दिया जाता है. पैसे दिये जाने के बाद भी यूनिफॉर्म की क्वालिटी अप टू मार्क नहीं होती है. इसके साथ ही किताब समेत अन्य कई तरह की छात्रवृत्ति भी बच्चों को अब किसी के जरिये देने की बजाये सीधे उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बच्चों के अकाउंट भी खोले जा रहे हैं. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने दी.