डीआइजी के निर्देश पर जुगसलाई में छापेमारी ऋषि 23 व 25
– चोरी का माल खरीदने की सूचना पर कई टाल में हुई कार्रवाई- जुगसलाई थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान डीआइजी आरके धान के निर्देश पर एएसपी अभियान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को जुगसलाई रेलवे फाटक ग्वाला बस्ती किनारे स्थित टाल में छापेमारी की. […]
– चोरी का माल खरीदने की सूचना पर कई टाल में हुई कार्रवाई- जुगसलाई थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान डीआइजी आरके धान के निर्देश पर एएसपी अभियान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को जुगसलाई रेलवे फाटक ग्वाला बस्ती किनारे स्थित टाल में छापेमारी की. टीम ने उत्कल जायसवाल, देवेंद्र तथा सुरेश के टाल में पौने एक घंटा तक छापेमारी की. पुलिस को वहां पुरानी गाडि़यां समेत कई सामान मिले. पुलिस ने सभी का सत्यापन किया. इस दौरान पुलिस टीम को वहां मौजूद किसी ने भी कुछ नहीं बताया. एएसपी ने आगे की कार्रवाई के लिए जुगसलाई थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक कई दिनों से डीआइजी को सूचना मिल रही थी कि जुगसलाई के स्क्रैप टालों में चोरी की गाडि़यां व अन्य कंपनियों का माल खरीदा जा रहा है. सूचना पर डीआइजी के निर्देश पर एसएसपी एवी होमकर ने विशेष टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान ने किया. उनके साथ सीसीआर इंस्पेक्टर तथा पुलिस के जवान मौजूद थे. कीचड़ में फंसी पुलिस जीप जुगसलाई में छापेमारी करने पहुंची पुलिस जीप कीचड़ में फंस गयी. छापेमारी के बाद पुलिस के जवानों को जीप बाहर निकालने के लिए धक्का लगाना पड़ा.