बहरागोड़ा के लिए आवश्यक
बहरागोड़ा प्रकरण की जांच के लिए टीम गठितजमशेदपुर. बहरागोड़ा चेकपोस्ट प्रकरण की जांच के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम में एडीसी सुनील कुमार, घाटशिला के एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंंह और जिला लेखा पदाधिकारी धनंजय उरांव को रखा गया है. उपायुक्त ने जांच टीम को 30 जून तक […]
बहरागोड़ा प्रकरण की जांच के लिए टीम गठितजमशेदपुर. बहरागोड़ा चेकपोस्ट प्रकरण की जांच के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम में एडीसी सुनील कुमार, घाटशिला के एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंंह और जिला लेखा पदाधिकारी धनंजय उरांव को रखा गया है. उपायुक्त ने जांच टीम को 30 जून तक सभी पक्षों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. चेेक पोस्ट प्रकरण को लेकर सभी पक्षों द्वारा लगाये गये आरोप की जांच टीम करेगी.