कोल्हान से एक सौ आंदोलनकारी शामिल होंगे
जमशेदपुर. मंगलवार को रांची में आयोजित हो रहे झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सम्मेलन में कोल्हान से एक सौ आंदोलनकारी शामिल होंगे. आंदोलनकारी डेमका सोय ने बताया कि सम्मेलन में आंदोलनकारियों को इसी जून महीने से सम्मान देने, आंदोलनकारियों के संघर्ष को पाठ्य पुस्तकों में जगह देने व शहीदों के परिजनों को रोजगार, सम्मान व पुनर्वास […]
जमशेदपुर. मंगलवार को रांची में आयोजित हो रहे झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सम्मेलन में कोल्हान से एक सौ आंदोलनकारी शामिल होंगे. आंदोलनकारी डेमका सोय ने बताया कि सम्मेलन में आंदोलनकारियों को इसी जून महीने से सम्मान देने, आंदोलनकारियों के संघर्ष को पाठ्य पुस्तकों में जगह देने व शहीदों के परिजनों को रोजगार, सम्मान व पुनर्वास देने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. सम्मेलन में चाईबासा क्षेत्र से मंगल सिंह बोबोंगा, असमान सुंडी व चंपाई बांकिरा एवं जमशेदपुर क्षेत्र से डेमका सोय, हरमोहन महतो, देवाशीष महतो, धालभूमगढ़ से दुखीराम सोय, मुसाबनी से संतोष सोरेन, डुमरिया से भीम सोरेन, रामसाय बास्के के नेतृत्व में आंदोलनकारी रांची रवाना होंगे.