सुवर्णरेखा नदी प्रदूषण मुक्त करने का लिया संकल्प
जुबिली पार्क में जागो जमशेदपुर जागो की बैठक जमशेदपुर: जुबिली पार्क में सोमवार को जागो जमशेदपुर जागो अभियान की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सुवर्णरेखा नदी की सफाई पर विचार- विमर्श किया गया. लोगों ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सुझाव भी दिया. साथ ही संकल्प लिया कि वे सुवर्णरेखा नदी […]
जुबिली पार्क में जागो जमशेदपुर जागो की बैठक जमशेदपुर: जुबिली पार्क में सोमवार को जागो जमशेदपुर जागो अभियान की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सुवर्णरेखा नदी की सफाई पर विचार- विमर्श किया गया. लोगों ने नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सुझाव भी दिया. साथ ही संकल्प लिया कि वे सुवर्णरेखा नदी की सफाई में योगदान देंगे. अभियान का नेतृत्व कर रहे विश्वजीत प्रसाद ने कहा कि सफाई की शुरुआत हमें अपने घरों से करनी है. नदियों में घरों के कचरों को फेंकना बंद करना होगा. बैठक में संजय विश्वकर्मा, विशाल भारद्वाज, संगीता, सुषमा, रेणु, रवि राज, किशोर ओझा, विनोद, सुरेंद्र, अफरोज, राहुल, भीम सागर, रवि शंकर, रोहित, विशाल, आमिर खान, रजनीश झा, मुकेश ठाकुर, रवि गोराई व अन्य उपस्थित थे.