सीसीटीवी के फुटेज से नहीं मिला सुराग
आजाद हिंद एक्सप्रेस में 47 लाख की चोरी का मामलावरीय संवाददाता जमशेदपुरहावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में शनिवार की रात हुई नकद एक लाख समेत 47 लाख के जेवर चोरी के मामले में पीडि़त यात्री शिव प्रकाश मुरारका सोमवार को टाटानगर पहुंचे तथा स्टेशन में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी […]
आजाद हिंद एक्सप्रेस में 47 लाख की चोरी का मामलावरीय संवाददाता जमशेदपुरहावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में शनिवार की रात हुई नकद एक लाख समेत 47 लाख के जेवर चोरी के मामले में पीडि़त यात्री शिव प्रकाश मुरारका सोमवार को टाटानगर पहुंचे तथा स्टेशन में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में फुटेज देखा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी के अलावा स्टेशन के इन -आउट गेट समेत कई कैमरे से रात से लेकर सुबह तक के सभी मूवमेंट का फुटेज देखा, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. मुरारका बाद में ट्रेन से झारसुगुड़ा लौट गये.