रामकृष्ण मिशन स्कूल के पास नाले में मिला युवक का शव
जमशेदपुर: बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल के पास नाला से सोमवार को गुरु मुखी (30) नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक धातकीडीह मेडिकल हरिजन बस्ती का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह नशा का आदी था. अक्सर परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर घर से बाहर निकल जाता था. रविवार […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल के पास नाला से सोमवार को गुरु मुखी (30) नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक धातकीडीह मेडिकल हरिजन बस्ती का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह नशा का आदी था. अक्सर परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर घर से बाहर निकल जाता था.
रविवार की रात को भी वह घर से निकला था. सोमवार की सुबह रामकृष्ण मिशन स्कूल के प्राचार्य की नजर पास के नाले में पड़े शव पर पड़ी. प्राचार्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. युवक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाये गये हैं.