प्रताड़ना से तंग आकर टिस्कोकर्मी ने दी जान

जमशेदपुर: सोनारी के बी ब्लॉक मरारपाड़ा निवासी सह टिस्को कर्मी राजू लाल (45) ने अपने सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर रविवार रात अपने रसोई घर में फांसी लगा ली. सोमवार सुबह छह बजे रवि का बड़ा भाई हीरा लाल ने राजू को फंदे से लटकता देखा. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:52 AM
जमशेदपुर: सोनारी के बी ब्लॉक मरारपाड़ा निवासी सह टिस्को कर्मी राजू लाल (45) ने अपने सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर रविवार रात अपने रसोई घर में फांसी लगा ली. सोमवार सुबह छह बजे रवि का बड़ा भाई हीरा लाल ने राजू को फंदे से लटकता देखा. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. सूचना पाकर एएसआइ शत्रुघ्न सिंह पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को शव के पास से चार पóो का सुसाइडल नोट मिला है.

इसमें राजू ने अपने सहकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है. नोट में टुइलाडुंगरी निवासी नीरज कुमार तथा एक अन्य साथी के नाम का उल्लेख है. राजू के घर में उसकी बूढ़ी मां (जो बीमार है), बड़ा भाई और बहन हैं. उसके पिता का निधन हो चुका है. इस मामले में सोनारी थाना में मृतक के बड़े भाई ने आत्महत्या ेके लिए प्रेरित करने को लेकर नीरज कुमार व अन्य पर मामला दर्ज किया है.

ईल तसवीरें चिपका कर राजू का नाम लिख देते थे: सुसाइडल नोट के अनुसार राजू को विकलांग कोटा से वर्ष 2013 में टाटा स्टील में नौकरी हुई. उसके सहकर्मी उसे अक्सर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. ईल तसवीरें व बातें लिखा पोस्टर के नीचे राजू का नाम लिख दिया जाता था. उसने अपने स्तर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. सुसाइडल नोट में उसने अपने जीवन के बारे में उल्लेख किया है.
सोनारी के राजू लाल ने कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगायी है. सुसाइडल नोट में कुछ नाम है. पुलिस ने नीरज कुमार व अन्य पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है. – विनोद पासवान, सोनारी थाना प्रभारी.

Next Article

Exit mobile version