गैस पाइपलाइन में आग, हड़कंप
जमशेदपुर: बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन से साकची सुनसुनिया गेट की ओर जाने वाली टाटा स्टील के गैस पाइप लाइन में सोमवार दोपहर अचानक से आग लग गयी. आग की लपटें देख कर स्थानीय लोगों में हड़कं प मच गया. घटना करीब दो बजे की है. सूचना पाकर बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इसकी […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन से साकची सुनसुनिया गेट की ओर जाने वाली टाटा स्टील के गैस पाइप लाइन में सोमवार दोपहर अचानक से आग लग गयी. आग की लपटें देख कर स्थानीय लोगों में हड़कं प मच गया. घटना करीब दो बजे की है. सूचना पाकर बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी.
टाटा स्टील के दमकल की दो गाड़ियां ने कड़ मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में बताया जाता है कि अचानक से गैस पाइप लाइन से आग की लपटें की खबर से टाटा स्टील सुरक्षाकर्मी की तीन गाड़ियां सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया. सभी गाड़ियों को दूसरे मार्ग से भेजा गया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.