मंत्री जी ! ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली मिस्त्री मांगते हैं पैसे
जमशेदपुर: मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को कदमा व सोनारी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से जन समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने मंत्री को बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने या अन्य गड़बड़ी ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री पैसे की मांग करते हैं. ... यह सुन […]
यह सुन मंत्री नाराज हो गये. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे से ऐसी शिकायत न मिले. मंत्री ने कहा कि आठ घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश अधिकारियों को दिया जा चुका है, इसमें देर नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने तीन दिन में सभी जजर्र पोल व तार बदलने का निर्देश दिया. मंत्री ने कदमा के अशोक पथ, लोहिया पथ, जमुना पथ, मीरा पथ, मगध पथ, गायत्री पथ, बाबा लोकनाथ पथ, बजरंग पथ, मंदिर पथ आदि इलाकों का निरीक्षण किया. लोगों ने बताया की क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल और निकासी है. इस क्षेत्र की नालियां, विजया हेरिटेज स्थित भूमिगत निकासी के रास्ते से नदी में मिलती है, बारिश में नदी का पानी नाली के माध्यम से घरों में घुस जाता है, श्री राय ने मौके पर उपस्थित जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को मामले को देखने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जरूरत के अनुसार नया और चौड़ा भूमिगत निकास बनवाया जायेगा.
