छात्राओं को अश्लील क्लिप दिखायी,तीन छात्र सस्पेंड
घाटशिलाः घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी प्लस टू हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव चरण महतो ने कक्षा 10-ए की छात्राओं को उसी कक्षा के छात्रों द्वारा मोबाइल पर अश्लील फिल्म के क्लीप दिखाने के आरोप में तीन छात्रों को 14 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. गुरुवार की दोपहर में 10-ए के तीन छात्रों […]
घाटशिलाः घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी प्लस टू हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव चरण महतो ने कक्षा 10-ए की छात्राओं को उसी कक्षा के छात्रों द्वारा मोबाइल पर अश्लील फिल्म के क्लीप दिखाने के आरोप में तीन छात्रों को 14 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है.
गुरुवार की दोपहर में 10-ए के तीन छात्रों ने छात्राओं को अश्लील फिल्म की क्लिप दिखायी. इसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से कर दी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों के साथ बैठक कर 14 मई तक छात्रों को स्कूल नहीं आने का आदेश दिया. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे 14 मई को अपने अभिभावकों को लेकर स्कूल आयेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इससे पूर्व भी छात्रों ने इस तरह की हरकत की थी. उस समय उन्हें डांट फटकार कर छोड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी छात्रों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) दे दिया जायेगा. इस तरह के छात्रों के स्कूल में रहने से स्कूल की बदनामी होती है. आरोपी छात्रों में पांच पांडव, गफ्फूर बस्ती और फुलडुंगरी के छात्र शामिल हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने छात्रों से उनका मोबाइल मांगा, तो उन्होंने मोबाइल नहीं दिया. मोबाइल फेंक दी.