न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1. एक्सीलेटर एक में नहीं चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लगेगा, एक साथ 10 आदमी की क्षमता का होगा एक्सीक्लेटर, एक नंबर प्लेटफॉर्म लिफ्ट लगेगा 13 आदमी की क्षमता.2.आइआरसीटीसी में 61 पदों पर बहाली,16 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे.3.कुर्ला एक्सप्रेस में टीटीइ से कंप्लेन बुक छिनताई!, ट्रेन टाटा पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी ने कंप्लेन बुक बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:04 PM

1. एक्सीलेटर एक में नहीं चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लगेगा, एक साथ 10 आदमी की क्षमता का होगा एक्सीक्लेटर, एक नंबर प्लेटफॉर्म लिफ्ट लगेगा 13 आदमी की क्षमता.2.आइआरसीटीसी में 61 पदों पर बहाली,16 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे.3.कुर्ला एक्सप्रेस में टीटीइ से कंप्लेन बुक छिनताई!, ट्रेन टाटा पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी ने कंप्लेन बुक बरामद किया, टीटीइ ने सीकेपी में की थी शिकायत.4.गया के व्यापारी की सूटकेश खड़गपुर में उतारा, चलती ट्रेन में कंप्लेन, ट्रेन टाटा पहुंचने पर मामले जीआरपी और आरपीएफ ने जांच की.5.टाटा में सी करकेट्टा नये रेल डीएसपी ज्वाइंन किये, नवल किशोर से सेवानिवृत के बाद महिनों से रिक्त पड़ा था पद.6. 66 सिपाही की टाटा रेल जिला से बदली, धनबाद रेल व दूसरे जिला से 67 सिपाही की पोस्टिंग भी हुई.7. टाटा से हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की छोटानागरपुर पैसेंजर एसोसिएशन ने रेल जीएम से की डिमांड.8.अन्य.

Next Article

Exit mobile version