अरविंद -सपन की जोड़ी ने धीरेंद्र-संजीव को हरा खिताब जीता
संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू रिक्रियेशन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस (डबल्स) मुकाबले में अरविंद चौहान-सपन दत्ता की जोड़ी ने धीरेंद्र सिंह-संजीव मिश्रा की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि इसी क्लब द्वारा आयोजित चेस प्रतियोगिता में जगमोहन सामद ने अरुण कुमार सिंह को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. […]
संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू रिक्रियेशन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस (डबल्स) मुकाबले में अरविंद चौहान-सपन दत्ता की जोड़ी ने धीरेंद्र सिंह-संजीव मिश्रा की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि इसी क्लब द्वारा आयोजित चेस प्रतियोगिता में जगमोहन सामद ने अरुण कुमार सिंह को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. मंगलवार को देर रात टेबल टेनिस (सिगल्स) का फाइनल मुकाबला होना है. इन दोनों प्रतियोगिताओं में किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, बोलानी, एस्सेल माइनिंग की 10 टीमों ने भाग लिया था. इस दौरान मुख्य रूप से बादल मन्ना, बीके तिवारी, डॉ एमके प्रधान व अन्य उपस्थित थे.