बिजली का तार गिरा, गाय व बछड़े की मौत
फोटो16 नोवा 1 – करंट से मरे गाय व बछड़ा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमहुदी पंचायत अंतर्गत स्टेशन बस्ती में ट्रांसफॉर्मर के समीप करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गाय व बछड़े पर गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. गाय व बछड़ा किड़ू लागुरी के थे. ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 […]
फोटो16 नोवा 1 – करंट से मरे गाय व बछड़ा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमहुदी पंचायत अंतर्गत स्टेशन बस्ती में ट्रांसफॉर्मर के समीप करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गाय व बछड़े पर गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. गाय व बछड़ा किड़ू लागुरी के थे. ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 साल से बिजली का तार बदला नहीं गया है. जीर्ण-शीर्ण अवस्था में तार है. आये दिन तार टूट कर गिरने से हादसा हो रहे हैं. बिजली का खंभा भी जीर्ण-शीर्ण है जिसे बदलने की मांग होती रही है. झामुमो नेता इजहार राही ने बिजली के करंट से मवेशी की मौत पर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.