डीएलसी से कल मिलेंगे कान्वाई चालक
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी मामले में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को 11.30 बजे उपश्रमायुक्त से मिलने उनके सीतारामडेरा स्थित कार्यालय जायेगा. डीएलसी कार्यालय को सौंपे ज्ञापन में झामुमो नेता बाबर खान और कान्वाई मजदूर नेता ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों इस मामले में वार्ता के लिए डीएलसी […]
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी मामले में झामुमो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को 11.30 बजे उपश्रमायुक्त से मिलने उनके सीतारामडेरा स्थित कार्यालय जायेगा. डीएलसी कार्यालय को सौंपे ज्ञापन में झामुमो नेता बाबर खान और कान्वाई मजदूर नेता ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों इस मामले में वार्ता के लिए डीएलसी ने बुलाया था, लेकिन विधानसभा की एक कमेटी के आ जाने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई.