यात्रियों की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता : केरकेट्टा (फोटो 16 कुमार आनंद 1)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर केस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे मुख्यालय में नये डीएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु से औपचारिक मुलाकात की. श्री केरकेट्टा जेपीएससी के तीसरे बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में श्री केरकेट्टा ने बताया कि यात्रियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर केस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे मुख्यालय में नये डीएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु से औपचारिक मुलाकात की. श्री केरकेट्टा जेपीएससी के तीसरे बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं. ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में श्री केरकेट्टा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और रेल अपराध में कमी लाना उनकी प्राथमिकता होगी. इस पर फोकस कर वे काम करेंगे. सीनियर्स व जूनियर्स के साथ समन्वय बनाकर टीम वर्क के साथ काम करेंगे. श्री केरकेट्टा ने टाटानगर, चांडिल,चाकुलिया, घाटशिला, सीनी के जीआरपी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रेल क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली. मालूम हो कि टाटा रेल पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित डीएसपी नवल किशोर के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था.टाटा रेल जिला से 66 सिपाहियों का तबादलाजमशेदपुर. झारखंड पुलिस मुख्यालय रांची ने टाटानगर रेल जिला में पदस्थापित 66 सिपाहियों का अन्यत्र तबादला किया है वहीं धनबाद समेत दूसरे रेल जिलों में पदस्थापित 67 सिपाहियों की पोस्टिंग टाटानगर रेल जिला में की है. इस संबंध में रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने बताया कि टाटा रेल जिला में ट्रांसफर होकर आये सिपाहियों की जल्द पोस्टिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version