डिमना बांध विस्थापितों का धरना- प्रदर्शन कल

जमशेदपुर.डिमना बांध विस्थापतों को उनका हक दिलाने के लिए 18 जून को डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त निर्णय लायलम हाट के समीप झारखंड मुक्ति वाहिनी की बैठक में लिया गया. झामुवा के मदन मोहन ने बताया कि विस्थापितों के मुद्दे को लेकर 2009 से आंदोलन किया जा रहा है. अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर.डिमना बांध विस्थापतों को उनका हक दिलाने के लिए 18 जून को डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त निर्णय लायलम हाट के समीप झारखंड मुक्ति वाहिनी की बैठक में लिया गया. झामुवा के मदन मोहन ने बताया कि विस्थापितों के मुद्दे को लेकर 2009 से आंदोलन किया जा रहा है. अब तक टाटा स्टील एवं विस्थापित परिवार के बीच प्रशासन की मध्यस्थता में 21 बार वार्ता हो चुकी है. लेकिन, नतीजा नहीं निकला. बैठक में विस्थापन विरोधी एकता मंच के कुमार चंद्र मार्डी, मदन मोहन, कुमार दिलीप, देवेन सिंह, सोहन सिंह, विश्वनाथ सिंह, भानु सिंह, महावीर टुडू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version