गोलमुरी : पांच लाख नहीं देने पर बहू को घर से निकाला, मामला दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदहेज नहीं देने पर पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के साथ मारपीट की गयी तथा ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. कुलदीप के बयान पर गोलमुरी थाना में पति तेजिंदरपाल सिंह, सास इंद्रजीत कौर तथा देवर छोटू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कुलदीप […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदहेज नहीं देने पर पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के साथ मारपीट की गयी तथा ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. कुलदीप के बयान पर गोलमुरी थाना में पति तेजिंदरपाल सिंह, सास इंद्रजीत कौर तथा देवर छोटू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कुलदीप की शादी 7 अप्रैल 2013 को हुई थी. शादी के समय नकद तीन लाख रुपये समेत दो लाख रुपये के जेवर व बाइक दहेज में दी गयी. पति की गोलमुरी बाजार में दुकान है. बाद में व्यापार बढ़ाने के लिए ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. मायके वालों ने पूरे मामले में समझौता का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.कदमा : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. कोर्ट के आदेश पर कदमा थाना में चेपापुल सालिमा अपार्टमेंट निवासी मलिका सावा के बयान पर कदमा बीएच एरिया निवासी पति साजिद अनवर, रुबैदा बेगम, शकील अहमद, जावेद अख्तर तथा शबीना परवीन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला की वर्ष 2007 में शादी हुई थी. शादी के बाद से उसे एक लाख की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा.