पत्नी के हत्या के आरोपी बरी (घाटशिला के लिए
संवाददाता,जमशेदपुर पत्नी मुकुल चटर्जी की हत्या करने के आरोपी पति नारायण चटर्जी को एडीजे-पांच की अदालत ने बुधवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में छह लोगों की कोर्ट में गवाही करायी गयी थी. इस संबंध में नारायण चटर्जी के पुत्र सौरभ चटर्जी ने पोटका थाना में अपने पिता के खिलाफ […]
संवाददाता,जमशेदपुर पत्नी मुकुल चटर्जी की हत्या करने के आरोपी पति नारायण चटर्जी को एडीजे-पांच की अदालत ने बुधवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में छह लोगों की कोर्ट में गवाही करायी गयी थी. इस संबंध में नारायण चटर्जी के पुत्र सौरभ चटर्जी ने पोटका थाना में अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना 7 जून 2011 की है. बताया जाता है कि खाना पकाने को लेकर नारायण चटर्जी की पत्नी मुकुल चटर्जी के साथ झगड़ा हुआ था. इसी दौरान गुस्से में नारायण चटर्जी ने डंडा-लाठी और पत्थर से मार कर अपनी पत्नीको जख्मी कर दिया था. बाद में मुकुल चटर्जी की मौत हो गयी थी. इस मामले में पोटका थाना में केस दर्ज कराया गया था.