इलाहाबाद बैंक मैनेजर के घर में चोरी
दो हजार नकद, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह प्रमथनगर निवासी सूर्यनंद हांसदा के घर से चोरों ने नकद दो हजार रुपये समेत लैपटॉप व अन्य सामानों की चोरी कर ली. सूर्यनंद हांसदा कोलकाता इलाहाबाद बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सूर्यनंद के भाई कीनूडीह निवासी दुबराज हांसदा ने परसुडीह थाने […]
दो हजार नकद, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह प्रमथनगर निवासी सूर्यनंद हांसदा के घर से चोरों ने नकद दो हजार रुपये समेत लैपटॉप व अन्य सामानों की चोरी कर ली. सूर्यनंद हांसदा कोलकाता इलाहाबाद बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सूर्यनंद के भाई कीनूडीह निवासी दुबराज हांसदा ने परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना 14 जून रात की है. पुलिस के मुताबिक सूर्यनंद कोलकाता गये हुए थे और घर में पत्नी व बच्चों के अलावा कुछ रिश्तेदार आये हुए थे. सभी एक कमरे में सोये थे, वहीं दूसरे कमरे की खिड़की खुली थी. चोरों ने खिड़की के जरिये ही चोरी की. मानगो से बाइक चोरीजमशेदपुर. मानगो रिलायंस फ्रेश के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गयी. इस बाबत मानगो थाने में मो इमरान ने मामला दर्ज कराया है.