न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1. बागबेड़ा जलापूर्ति : घाघीडीह में सर्वे करने पहुंची एजेंसी का विरोध (घटना चार दिन पहले की) को-ऑर्डिनेशन के लिए एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सुबोध झा और सभी मुखिया के साथ बैठक की.2. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना : वीडब्ल्यूएससी कमेटी की निगरानी में घर-घर सर्वे शुरू3. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 88 मकानमालिकों को नोटिस, 8677 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:05 PM

1. बागबेड़ा जलापूर्ति : घाघीडीह में सर्वे करने पहुंची एजेंसी का विरोध (घटना चार दिन पहले की) को-ऑर्डिनेशन के लिए एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सुबोध झा और सभी मुखिया के साथ बैठक की.2. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना : वीडब्ल्यूएससी कमेटी की निगरानी में घर-घर सर्वे शुरू3. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 88 मकानमालिकों को नोटिस, 8677 रुपये जुर्माना, 15 दिनों में आवास बोर्ड की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश. 4. चक्रधरपुर डिवीजन : रेल लाइनों में वाटर लॉकिंग के कारण ट्रेन का मूवमेंट न रुके, इसके लिए मानसून पेट्रोलिंग शुरू5. टाटा स्टेशन मैनेजर समेत 14 को मिलेगा सीओएम अवार्ड कल.6. आदित्यपुर भाटिया बस्ती ट्रांसफॉर्मर खराब, अर्थिंग में करंट दौड़ा, कई घरों में बिजली उपकरण जले.7. मैरिन ड्राइव से दर्जनों बिजली पोल बदले गये, मानगो के चार इलाकों में शर्ट डाउन के नाम पर बंद रही बिजली आपूर्ति.8. अन्य.