रमजान में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग (फोटो रिषी 5)

शोहदा ए कर्बला कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन-उचित मूल्य पर सब्जी, फल, दूध की व्यवस्था करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशोहदा ए कर्बला कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रमजान के महीने में खाद्य सामग्री, सब्जी, फल, दूध समेत अन्य सामग्रियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, थोक व खुदरा बिक्री के मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:05 PM

शोहदा ए कर्बला कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन-उचित मूल्य पर सब्जी, फल, दूध की व्यवस्था करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशोहदा ए कर्बला कमेटी ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रमजान के महीने में खाद्य सामग्री, सब्जी, फल, दूध समेत अन्य सामग्रियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, थोक व खुदरा बिक्री के मूल्य को सार्वजनिक करने, टिस्को व गैर टिस्को क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा सेहरी, इफ्तार, तरावीह के वक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की है. सदस्यों ने टिस्को व गैर टिस्को क्षेत्र में तीन टाइम जलापूर्ति करने और जिन क्षेत्रों में पाइप से जलापूर्ति की सुविधा नहीं है वहां टैंकर से जलापूर्ति करने, सरकारी व निजी स्कूलों में मुसलिम विद्यार्थियों के लिए जुमे की नमाज की अनुमति देने, घाघीडीह जेल में मुसलिम बंदियों को सेेहरी व इफ्तार के लिए फल, दूध समेत अन्य सामग्री की व्यवस्था और तरावीह के लिए इमाम की नियुक्ति करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में अब्बास अंसारी, अनवर अली, एकराम खान, गुलाम मोइनुद्दीन खान, असलम परवेज समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version