चाईबासा के लिए विवि की खबर
50 छात्र-छात्राएं शार्टलिस्टेड (फोटो : मनमोहन.)वर्कर्स कॉलेज में हुआ विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के प्रयास से मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया. इसमें आइसीआइसीआइ सेल्स डिपार्टमेंट की ओर से सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए विभिन्न चरण की चयन […]
50 छात्र-छात्राएं शार्टलिस्टेड (फोटो : मनमोहन.)वर्कर्स कॉलेज में हुआ विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के प्रयास से मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया. इसमें आइसीआइसीआइ सेल्स डिपार्टमेंट की ओर से सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए विभिन्न चरण की चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. कैंपस रिक्रूटमेंट में विभिन्न कॉलेजों से आये 232 अभ्यर्थी (छात्र-छात्रा) शामिल हुए. इनमें से 50 छात्र-छात्राओं को अंतिम चरण के लिए शार्टलिस्ट किया गया. चयन प्रक्रिया सुबह 10.30 से शाम लगभग 3.30 बजे तक चली.अंतिम चरण दो दिन बाद, पैकेज 1.55 लाख सालानाकॉलेज की प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ डी धंजल ने बताया कि शार्टलिस्टेड छात्र-छात्राएं अंतिम चरण की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. यह प्रक्रिया दो दिन बाद प्रतिष्ठान के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में संपन्न होगा, जिसमें कम से कम 30 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन होने की उम्मीद है. चयनित छात्र-छात्राओं को कंपनी की ओर से आरंभ में 1.55 लाख रुपये सालाना पैकेज दिये जाने की घोषणा की गयी है. कैंपस रिक्रूटमेंट में डॉ धंजल के साथ कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अंतरा कुमारी व डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने कंपनी के पदाधिकारियों का सहयोग किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने शार्टलिस्टेड छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अगले चरण में उनकी सफलता की कामना की है.
