निर्देश का पालन नहीं कर रहे जूनियर : डीआइजी

जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी आरके धान ने बुधवार को दिन में सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने मामलों को लंबित पाया. सवा दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जूनियर पदाधिकारियों द्वारा कार्यो के प्रति उदासीनता दिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जूनियर पदाधिकारी दिशा- निर्देश का पालन नहीं कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:12 AM
जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी आरके धान ने बुधवार को दिन में सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने मामलों को लंबित पाया. सवा दो घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने जूनियर पदाधिकारियों द्वारा कार्यो के प्रति उदासीनता दिखी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जूनियर पदाधिकारी दिशा- निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. उनपर अब कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता है.

पुलिस को टाइम टू टाइम काम का निष्पादन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भी सिदगोड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे.

जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची के ट्रैफिक बूथों पर तैनात जवान पर होगी कार्रवाई. डीआइजी ने बीती रात जुगसलाई, बिष्टुपुर तथा साकची के ट्रैफिक बूथों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रात नौ बजे के बाद से अधिकांश ट्रैफिक बूथ पर तैनात जवान को गायब देखा. इस पर उन्होंने नाराजगी दिखायी. डीआइजी ने कार्रवाई के लिए ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए डीआइजी आरके धान ने बताया कि रात 10 बजे नो इंट्री हटने का समय है. ऐसे में नौ बजे के बाद ट्रैफिक बूथ से जवान का गायब होना बरदाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी तथा सिटी डीएसपी को क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version