सुरा बिरुली को पोटो हो मेमोरियल अवॉर्ड ( फोटो-डीएस 1)

जमशेदपुर. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली को शहीद पोटो हो 1837 मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह अवॉर्ड हो समाज की उन्नति, विकास व सामाजिक कार्यों में बेहतर काम करने के लिए दिया गया. वहीं, सोनुवा की ललिता बोदरा को हो गोल्डेन अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली को शहीद पोटो हो 1837 मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह अवॉर्ड हो समाज की उन्नति, विकास व सामाजिक कार्यों में बेहतर काम करने के लिए दिया गया. वहीं, सोनुवा की ललिता बोदरा को हो गोल्डेन अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया. यह अवॉर्ड हो सोसाइटी ऑफ इंडिया, प्रोजेक्ट हो विजन-2020 और प्रोजेक्ट हो गोल्डन फ्यूचर की ओर से प्रदान किया गया. आठ सदस्यीय जुरी मेंबरों ने इन्हें अवॉर्ड के लिए चयनित किया था. जुरी मेंबरों में प्रधान बिरुआ (बेंगलुरू), कृपा सिंघु पूरती (इंदौर), महेश पूरती (दिल्ली), शशि देवगम (रांची), गीता मेलगांडी (किरीबुरू), नागीश्री पूरती (नोएडा), जयश्री गागराई मुंडा (ओडिशा) और मनी सिरका (सिरका) शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version