पेड़ की डाल गिरने से स्कूली छात्र घायल

फोटो18 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवजामुन की पेड़ की डाली गिरने से शुक्रवार कराइकेला पंचायत के पुरनाडीह हरिजन बस्ती के समीप एक छह वर्षीय बच्चा घायल हो गया. बच्चे के सिर पर जोरदार चोट लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के लिए कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक राहुल पाठक (6) विद्यालय से लौट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 7:04 PM

फोटो18 सीकेपी 50.प्रतिनिधि, बंदगांवजामुन की पेड़ की डाली गिरने से शुक्रवार कराइकेला पंचायत के पुरनाडीह हरिजन बस्ती के समीप एक छह वर्षीय बच्चा घायल हो गया. बच्चे के सिर पर जोरदार चोट लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के लिए कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक राहुल पाठक (6) विद्यालय से लौट कर दोपहर बारह बजे नहाने के लिए नलकूप गया था. इसी दौरान उसे चोट लगी. बच्चे के पिता दुखू पाठक ने बताया कि बच्चे को गहरी चोट आयी है. उसके सिर पर सिलाई करना पड़ा. जामुन का पेड़ कमजोर होने के कारण घटना घटी है. मालूम रहे कि राहुल पाठक पुरनाडीह स्कूल की कक्षा 1 का छात्र है.