एसडीएसएम : मून हाउस विजेता
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एसडीएसएम स्कूल में गुरुवार को जीके क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. उन्हें अलग-अलग हाउसों में बांटा गया था. इसमें मून हाउस को विजेता घोषित किया गया. बच्चों से जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल […]
फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एसडीएसएम स्कूल में गुरुवार को जीके क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. उन्हें अलग-अलग हाउसों में बांटा गया था. इसमें मून हाउस को विजेता घोषित किया गया. बच्चों से जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे गये थे. करंट अफेयर्स राउंड, स्पोर्ट्स और लिटरेचर राउंड के जरिये उनकी प्रतिभा को आंका गया. इसमें क्विज मास्टर की भूमिका आठवीं के छात्र आर्यन ने निभायी. इसमें जेनरल नॉलेज कोऑर्डिनेटर उर्वशी ठाकुर, रंजना गणेशन समेत अन्य का अहम योगदान रहा.