कलियुग में कल्याणकारी है भागवत कथा

(फोटो दुबे जी की होगी)रामदेव बगान मंदिर में भागवत कथा का दूसरा दिनकमला माता के प्रवचन में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी रामदेव बगान स्थित श्री श्री सार्वजनिक महावीर मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक कमला माता ने भागवत कथा का महत्व बताया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:05 PM

(फोटो दुबे जी की होगी)रामदेव बगान मंदिर में भागवत कथा का दूसरा दिनकमला माता के प्रवचन में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी रामदेव बगान स्थित श्री श्री सार्वजनिक महावीर मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक कमला माता ने भागवत कथा का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि यह कथा कलियुग में मानव का कल्याण करने वाली है. किसी भी मंदिर में हमेशा निष्काम भाव से ही जाना चाहिए, किसी कामना के साथ नहीं. श्रीमद् भागवत में कुंती एक जगह कहती हैं कि विपत्तियां भी भली हैं, जिनमें पड़ा व्यक्ति भगवान का स्मरण करता रहता है. भगवान भाव एवं प्रेम के ही भूखे हैं, किन्तु धन प्राप्त हो जाने पर मनुष्य भगवान को भी भूल जाता है. आज की कथा में प्रमुख रूप से योगेश चंद्र शास्त्री, रघुनाथ प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, जेकेएम राजू, रामलाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद, जेवी राजू, उज्ज्वल कुमार, कामेश्वर प्रसाद, आरएस सिंह, प्रीतम सिंह, गिरि जी, नरसिंह राव, विजय कुमार शर्मा, सीताराम व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version