अपराध व नक्सल गतिविधि पर रहेगा फोकस : मैथ्यू (हैरी 5)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम के नये एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस ऑफिस में पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान एसएसपी एवी होमकर से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एवी होमकर के कार्यकाल में जिला पुलिस की उपलब्धियों से जिला पुलिस की पूरे राज्य में अलग पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम के नये एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस ऑफिस में पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान एसएसपी एवी होमकर से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एवी होमकर के कार्यकाल में जिला पुलिस की उपलब्धियों से जिला पुलिस की पूरे राज्य में अलग पहचान बनी है. उसे आगे भी बरकरार रखने की कोशिश रहेगी. शहर में क्राइम कंट्रोल के साथ नक्सल गतिविधि पर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक के सहयोग के बिना पुलिस कभी भी खरी नहीं उतर सकती है. उन्होंने जनता से किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क साधने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों सहित हवलदार तथा सिपाही की बोली भी मधुर होनी चाहिए. जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो. एसएसपी ने पदभार संभालने के बाद सभी डीएसपी के संग बैठक कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद एसएसपी चाईबासा में मुख्यमंत्री के एक समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version