बारीडीह से हुरलुंग के बीच बनेगी नयी सड़क
– अगले माह से शुरू होगा सड़क का निर्माण – विभाग ने निर्माण के लिए ई-टेंडर निकाला- 6.15 करोड़ से नौ माह में पूरी होगी सड़क – शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री की पहल पर बारीडीह मोहरदा से हुरलुंग पथ तक नयी सड़क बनेगी. 6.15 करोड़ रुपये की लागत से […]
– अगले माह से शुरू होगा सड़क का निर्माण – विभाग ने निर्माण के लिए ई-टेंडर निकाला- 6.15 करोड़ से नौ माह में पूरी होगी सड़क – शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री की पहल पर बारीडीह मोहरदा से हुरलुंग पथ तक नयी सड़क बनेगी. 6.15 करोड़ रुपये की लागत से साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नौ महीने में पूरा होगा. योजना को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. सुवर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल के लिए यह एप्रोच सड़क होगी. इससे शहर से एनएच 33 पर भारी वाहन आसानी से आ-जा सकेंगे. वहीं शहर की ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान भी होगा. वर्तमान में कंपनियों के भारी वाहन मानगो होकर निकलते हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बारीडीह मोहरदा पथ का निर्माण जुलाई में शुरू किया जायेगा. इधर, पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा ने बारीडीह मोहरदा-हुरलुंग पथ निर्माण के लिए ई-टेंडर निकाला है. यह टेंडर तीन जुलाई 2015 को खुलेगा. हाथीजोबड़ा पुल से घाटशिला ओवर ब्रिज तक नयी सड़क जमशेदपुर. हाथीजोबड़ा पुल से घाटशिला ओवर ब्रिज के बीच नयी सड़क बनेगी. सवा किलोमीटर रोड के साथ बगल में नाली का निर्माण भी किया जायेगा. कुल मिलाकर रोड और नाली के निर्माण पर कुल 77.98 लाख रुपये खर्च होंगे.