भुइयांडीह : पार्क के समीप गंदगी का अंबार (फोटो मनमोहन की 15 से 17)
एक महीने से नहीं हुआ कचरे का उठावसंवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह कान्हू भट्ठा शिव मंदिर पथ में एक महीने से कचरे का उठाव नहीं हुआ है. इससे पथ स्थित पार्क के चारों तरफ गंदगी का अंबार जमा हो गया है. कचरे से आने वाली दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया है. […]
एक महीने से नहीं हुआ कचरे का उठावसंवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह कान्हू भट्ठा शिव मंदिर पथ में एक महीने से कचरे का उठाव नहीं हुआ है. इससे पथ स्थित पार्क के चारों तरफ गंदगी का अंबार जमा हो गया है. कचरे से आने वाली दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया है. कई बार लोगों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से कचरे का उठाव, डस्टबीन की व्यवस्था कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि डस्टबीन न होने से स्थानीय लोग पार्क के समीप ही रास्ते पर घर का कचरा फेंक देते हैं. इससे धीरे-धीरे वहां कचरे का अंबार लग गया है. कोट———-कचरे का नियमित उठाव नहीं होता है और न ही सफाई होती है. इससे पार्क के चारों ओर गंदगी का अंबार लग गया है. हवा बहने पर दुर्गंध आती है. -गणेश ठाकुर ————-डस्टबीन न होने से लोग घर का कचरा पार्क के समीप सड़क पर फेंकते हैं. गंदगी से पार्क की शोभा बिगड़ रही है. लोग दुर्गंध की वजह से पार्क में घूमने भी नहीं जाते हैं. -सोनू सिंह