केयू : पीजी पार्ट टू की परीक्षा में 3 निष्कासित
जमशेदपुर.कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (एमए) पार्ट टू की परीक्षा में गुरुवार को कदाचार करते तीन परीक्षार्थी पकड़े गयी. तीनों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा के लिए शहर में करीम सिटी कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वायड पहुंचा. इसी क्रम में करीम सिटी […]
जमशेदपुर.कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (एमए) पार्ट टू की परीक्षा में गुरुवार को कदाचार करते तीन परीक्षार्थी पकड़े गयी. तीनों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा के लिए शहर में करीम सिटी कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वायड पहुंचा.
इसी क्रम में करीम सिटी कॉलेज में नकल करते तीन परीक्षार्थी पकड़े गये. इससे पूर्व परीक्षा के पहले दिन बुधवार को भी फ्लाइंग स्क्वायड ने परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी. यह स्क्वायड शहर के अलावा चांडिल व घाटशिला स्थित परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रख रहा है. इसमें डॉ केपी शुक्ल, प्रो ओपी खंडेलवाल और डॉ एके सिन्हा शामिल हैं. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार के इस मामले को छोड़ कोल्हान भर में बने सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही.