इस दौरान उन्होंने कहा कि एवी होमकर के कार्यकाल में जिला पुलिस की उपलब्धियों से जिला पुलिस की पूरे राज्य में अलग पहचान बनी है. उसे आगे भी बरकरार रखने की कोशिश रहेगी. शहर में क्राइम कंट्रोल के साथ नक्सल गतिविधि पर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक के सहयोग के बिना पुलिस कभी भी खरी नहीं उतर सकती है.
उन्होंने जनता से किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क साधने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों सहित हवलदार तथा सिपाही की बोली भी मधुर होनी चाहिए. जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो. एसएसपी ने पदभार संभालने के बाद डीएसपी के संग बैठक कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद एसएसपी चाईबासा में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गये.