छह माह में रिजल्ट नहीं दिख सकता, धैर्य रखें

चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वह शासन और प्रशासन के कार्यो में बिचौलियों को बरदाश्त नहीं करेंगे. चाहे अफसर हों या किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, अगर भ्रष्टाचार करेंगे, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा : जनता धैर्य रखे. छह माह में रिजल्ट नहीं आ सकता है. जनता अधिकारी की बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:36 AM
चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वह शासन और प्रशासन के कार्यो में बिचौलियों को बरदाश्त नहीं करेंगे. चाहे अफसर हों या किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, अगर भ्रष्टाचार करेंगे, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा : जनता धैर्य रखे. छह माह में रिजल्ट नहीं आ सकता है. जनता अधिकारी की बातें करे, पर अपना कर्तव्य भी निभाये. मुख्यमंत्री गुरुवार को चाईबासा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात रहे थे.
ठेकेदारों के एजेंट हैं जयराम : उन्होंने कहा : हम सबका साथ, सबका विकास के भाजपा के नारे को साथ लेकर चल रहे हैं. इसमें विपक्ष को भी शामिल करेंगे. उन्होंने पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश को ठेकेदारों का एजेंट बताया, कहा : शासन, प्रशासन के काम में बिचौलिये बरदाश्त नहीं हैं. चाहे किसी भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता हो, अगर दलाली और बिचौलिये का काम करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने गड़बड़ी करनेवाले अफसरों पर एफआइआर कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.
प्रमोशन की आस में थे कई : सीएम ने कहा : अफसरों का ट्रांसफर जरूरी हो गया था. कई अफसर प्रमोशन की आस में वर्षो से बैठे थे. सिपाही की दारोगा और कई इंस्पेक्टर की डीएसपी में प्रोन्नति हो गयी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : जिन जगहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, वहां अफसर जाकर जाति, आवासीय, आय व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन जमा करेंगे. इसे जन सुविधा केंद्र में जमा कर बनाने का काम किया जायेगा.