पे फोन बकायेदारों को नोटिस जारी, होगा केस
जमशेदपुर : बीएसएनएल ने पे फोन बकायेदारों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया जायेगा. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदारों में जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, घाटशिला, चक्रधरपुर, नोवामुंडी, मेघातुबुरु, चांडिल और जादूगोड़ा के पे फोन […]
जमशेदपुर : बीएसएनएल ने पे फोन बकायेदारों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया जायेगा. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि बकायेदारों में जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, घाटशिला, चक्रधरपुर, नोवामुंडी, मेघातुबुरु, चांडिल और जादूगोड़ा के पे फोन धारक हैं. इनमें साकची के मोहम्मद नसीम, आफाक अहमद सिद्दकी, रंजीता कौर, बिष्टुपुर के समीर कुमार बोस, नोवामुंडी के शंभू प्रसाद गुप्ता, बिषटुपुर के रण विजय सिंह, मुसाबनी के राकेश कुमार, बिजेश राय, रासदा तब्बसुम, जग्रन्नाथपुर के ए अंसारी, चाईबासा के शैलेश कुमार, जुगसलाई के एन शंकर राव, जादूगोड़ा के प्रमिला गुप्ता, देवनाथ पात्रो, बहरागोड़ा के दीपक कुमार, आदित्यपुर के श्यामा कुमारी, मनोहरपुर के मीना गुप्ता, मानगो के विजय कुमार सिंह, मानसमुडि़या के रवि शंकर शर्मा, सरायकेला के शुभेंदु दास के नाम शामिल हैं. उक्त लोगों के खिलाफ 11-17 हजार रुपये तक का बकाया दर्शाया गया है.
