यूसिल : आम सभा का आयोजन

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- सभा को संबोधित करते मोर्चा के अध्यक्ष सुनील बेहरा व उपस्थित अन्य।लंबित वेतन समझौता को लेकर यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल चौक में शुक्रवार को संयुक्त समन्वय श्रमिक मोर्चा की आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में वेतन समझौता पर प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी गयी. मोर्चा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- सभा को संबोधित करते मोर्चा के अध्यक्ष सुनील बेहरा व उपस्थित अन्य।लंबित वेतन समझौता को लेकर यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल चौक में शुक्रवार को संयुक्त समन्वय श्रमिक मोर्चा की आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में वेतन समझौता पर प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी गयी. मोर्चा के अध्यक्ष सुनील बेहरा ने कहा कि प्रबंधन हमेशा मजदूरों का शोषण करती रही है. यहां तक की सेवानिवृति के बाद भी शोषण करती है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को सेवानिवृति के बाद भी उचित मेडिकल सुविधा नहीं दी जाती, जबकि अधिकारियों को दी जा रही है. यूरेनियम कामगार यूनियन के महासचिव सह मोर्चा के प्रवक्ता राजाराम सिंह ने कहा कि वेज रिवीजन को लेकर अब तक 23 बार बैठक हो चुकी है. इसमें गारंटेड बेनिफिट, बेसिक और डीए पर ही चर्चा हुई है. अब तक अन्य मुद्दे दबे ही रहे. इस बार की वार्ता में प्रबंधन ने सकारात्मक पहल की है. अब देखना यह है कि प्रबंधन मजदूरों के हित के लिए क्या देती है? अगर प्रबंधन मजदूरों के हित में समझौता करती है तो ठीक है नहीं तो किसी के साथ वार्ता नहीं की जायेगी. सभा को सुमू के महासचिव प्रदीप भकत और यूरेनियम मजदूर यूनियन के महा सचिव चंद्रशेखर पंडित ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता बीएन बास्के व प्रदीप कुमार भकत ने की.

Next Article

Exit mobile version