राजधानी में माल ढुलाई में गड़बड़ी, रेलवे को लगाया चूना (फोटो कुमार आनंद 1,2)

– आरपीएफ व पार्सल प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई- लाइसेंस से ज्यादा माल की ढुलाई करने पर मामला पकड़ाया- अवैध रुप से लदा 105 कार्टुन माल टाटानगर में जब्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बा में माल ढुलाई में भारी गड़बड़ी पकड़ी गयी है. शुक्रवार को ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

– आरपीएफ व पार्सल प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई- लाइसेंस से ज्यादा माल की ढुलाई करने पर मामला पकड़ाया- अवैध रुप से लदा 105 कार्टुन माल टाटानगर में जब्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बा में माल ढुलाई में भारी गड़बड़ी पकड़ी गयी है. शुक्रवार को ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ व पार्सल विभाग ने निरीक्षण कर गड़बड़ी पकड़ा. एसएलआर दिल्ली के लाइसेंसी अमित कारगो पर 71 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. आरपीएफ टीम के मुताबिक एसएलआर(पार्सल डिब्बा) लाइसेंसी और अधिकारियों के सहयोग से रेलवे राजस्व को चूना लगाया जा रहा था. शुक्रवार सुबह पौने ग्यारह बजे राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर पहुंची. गुप्त सूचना पर आरपीएफ टाटा और पार्सल प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया. पार्सल बोगी से ओडि़शा जा रहे माल का वजन करने पर गड़बड़ी सामने आयी. इसके बाद दिल्ली का 105 कार्टून माल जब्त किया गया. टाटा के पार्सल एजेंट आलम से हुई पूछताछमेसर्स अमित कारगो का माल डील करने वाले टाटा के पार्सल एजेंसी मोहम्मद आलम से आरपीएफ टीम और पार्सल प्रशासन ने पूछताछ की. हालांकि उन्होंने गड़बड़ी की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की. आरपीएफ टीम ने एजेंट आलम को जांच में सहयोग करने को कहा है.छापेमारी के कारण देर से खुली ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में माल ढुलाई में गड़बड़ी पकड़े जाने को लेकर शुक्रवार को ट्रेन कुछ देर तक टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version