पीजी पार्ट टू परीक्षा में चार परीक्षार्थी निष्कासित
करीम सिटी कॉलेज में फ्लाइंग स्क्वायड ने नकल करते पकड़ापकड़ाये परीक्षार्थियों में तीन को-ऑपरेटिव कॉलेज एमकॉम और एक ग्रेजुएट कॉलेज एमएससी की छात्रावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (एमए) पार्ट टू की परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को कदाचार करते चार परीक्षार्थी (छात्राएं) पकड़े गये. चारों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा के लिए […]
करीम सिटी कॉलेज में फ्लाइंग स्क्वायड ने नकल करते पकड़ापकड़ाये परीक्षार्थियों में तीन को-ऑपरेटिव कॉलेज एमकॉम और एक ग्रेजुएट कॉलेज एमएससी की छात्रावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (एमए) पार्ट टू की परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को कदाचार करते चार परीक्षार्थी (छात्राएं) पकड़े गये. चारों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा के लिए शहर में करीम सिटी कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां विश्वविद्यालय द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड पहुंचा. इसी क्रम में करीम सिटी कॉलेज में (परीक्षा केंद्र) चार परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें ग्रेजुएट कॉलेज एमएससी की एक और को-ऑपरेटिव कॉलेज एमकॉम की तीन छात्राएं शामिल हैं. स्क्वायड ने शहर के अलावा चांडिल व घाटशिला स्थित परीक्षा केंद्रों पर पर भी धावा बोला. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कदाचार के इस मामले को छोड़ कोल्हान भर में बने सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मालूम हो कि पीजी की परीक्षा का शुक्रवार को तीसरा दिन था. पहले दिन को छोड़ दूसरे व तीसरे दिन क्रमश: तीन व चार परीक्षार्थी कदाचार करते निष्कासित किये गये. इस तरह अबतक कुल सात परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं, इनमें छात्राओं की संख्या चार से अधिक है.