टीसीएस कर रहा है सहयोग (फोटो हैरी)

45 छात्राओं का हुआ नर्सिंग कोर्स के लिए चयन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा स्टील ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में शुक्रवार को इंटरएक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ट्राइबल कल्चर सोसाइटी द्वारा नर्सिंग इंट्रेंस के लिए संचालित कोचिंग प्रोग्राम की छात्राएं और टीचर्स शामिल हुए. प्रोग्राम में टीएमएच के नर्स अधीक्षक मेकुट्टी बाबू, टीसीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

45 छात्राओं का हुआ नर्सिंग कोर्स के लिए चयन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा स्टील ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में शुक्रवार को इंटरएक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ट्राइबल कल्चर सोसाइटी द्वारा नर्सिंग इंट्रेंस के लिए संचालित कोचिंग प्रोग्राम की छात्राएं और टीचर्स शामिल हुए. प्रोग्राम में टीएमएच के नर्स अधीक्षक मेकुट्टी बाबू, टीसीएस की सचिव उर्मिला एक्का, स्किल डेवलपमेंट हेड कैप्टन अमिताभ, टीसीएस की नमीता टोप्पो व अशोक घोष मौजूद थे. सभी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 58 छात्राओं ने किया था नामांकन इसमें शामिल होने के लिए 58 छात्राओं ने नामांकन किया था. जिसमें से 45 छात्राएं नारायणा अस्पताल बेंगलुरु से नर्सिंग कोर्स के लिए चयनित हुई हैं. इनमें 42 जेनरल नर्सिंग एंड मीडवाईफरी (जीएनएम) और तीन ने बीएससी नर्सिंग कोर्स चूज किया है. विगत तीन वर्षों से टीसीएस विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट से साझेदारी कर जरूरतमंद छात्राओं को नर्सिंग एग्जाम की तैयारी में सहयोग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version