जेएनएसी :भवन सामग्री गिराने वाले 36 लोगों को नोटिस

संवाददाता, जमशेदपुरजेएनएसी ने सड़क किनारे भवन सामग्री गिराने वाले 36 लोगों को नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करने को है. सभी भवन मालिकों पर पांच हजार की दर से जुर्माना किया गया है. झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 606 के तहत जुर्माना किया गया है. इससे जेएनएसी को एक लाख 80 हजार रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुरजेएनएसी ने सड़क किनारे भवन सामग्री गिराने वाले 36 लोगों को नोटिस जारी कर जुर्माना जमा करने को है. सभी भवन मालिकों पर पांच हजार की दर से जुर्माना किया गया है. झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 606 के तहत जुर्माना किया गया है. इससे जेएनएसी को एक लाख 80 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. इन लोगों को जारी किया गया नोटिस मनीष खंडेवाल, विनोद सिंह, नंद किशोर अग्रवाल, फणीचंद्र महतो, सविता देवी, अशोक कुमार अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, पवन, दिनेश साह, विपिन खन्ना, प्रदीप कुमार, मनोज सिंह, जमशेदपुर प्रीटिंग वर्कर्स, सोमनाथ विश्वास, काजल, मिथिलेश पांडेय, श्री गणेश, बबलू, फूल भुइयां, राजीव, संजय सिंह, संजीव सिंह, मुकेश सिंह, छोटेलाल, बिट्टू सरदार, राजेश सिंह, अभय सिंह, संपत सिंह, श्री कृष्णा सिंह, महात्मा सिंह, रामाधार सिंह आदि.