कैरियर टिप्स : मोना महतो
नोट : फोटो कैरियर टिप्स मेें है आइटीआइ करने के बाद जॉब मिलना आसान यह समय तकनीकी का है. अगर आप तकनीकी रूप से मजबूत हैं तो आपको कभी भी बैठना नहीं पड़ेगा. पॉलीटेक्निक और आइटीआइ में कई तरह की तकनीक संबंधी पढ़ायी होती है. इलेक्ट्रिकल, फिटर, टर्नर, सिविल, मैकेनिकल, रेफ्रीजरेशन, वेल्डिंग आदि की पढ़ाई […]
नोट : फोटो कैरियर टिप्स मेें है आइटीआइ करने के बाद जॉब मिलना आसान यह समय तकनीकी का है. अगर आप तकनीकी रूप से मजबूत हैं तो आपको कभी भी बैठना नहीं पड़ेगा. पॉलीटेक्निक और आइटीआइ में कई तरह की तकनीक संबंधी पढ़ायी होती है. इलेक्ट्रिकल, फिटर, टर्नर, सिविल, मैकेनिकल, रेफ्रीजरेशन, वेल्डिंग आदि की पढ़ाई होती है. यहां से कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप रेलवे आदि सरकारी जॉब में जा सकते हैं. रेलवे में आटीआइ वालों के लिए अलग से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है. इसी तरह से आपको किसी कंपनी में आराम से संकाय संबंधी काम मिल सकता है. आइटीआइ वालों की हमेशा मांग रहती है. मोना महतो गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, आदित्यपुर