को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड से एनसीसी कैडेट्स ने निकली रैली
हेडिंग::: स्वच्छता जीवन की आवश्यकता (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित शिविर के तहत शुक्रवार को कैडेट्स ने रैली निकाली. रैली स्वच्छता अभियान पर आधारित थी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने कहा कि स्वच्छता जीवन की आवश्यकता है. इसे आजीवन […]
हेडिंग::: स्वच्छता जीवन की आवश्यकता (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित शिविर के तहत शुक्रवार को कैडेट्स ने रैली निकाली. रैली स्वच्छता अभियान पर आधारित थी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने कहा कि स्वच्छता जीवन की आवश्यकता है. इसे आजीवन अपनाने की जरूरत है. डॉ महंती ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल निकटस्थ सर्किट हाउस एरिया स्थित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे. इस दौरान कॉलेज परिसर व सर्किट हाउस एरिया में विभिन्न स्थानों पर सफाई भी की. इससे पूर्व शिविर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल किशोर सिंह ने प्रतिकुलपति डॉ महंती का स्वागत करते हुए इस शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया. संचालन कैप्टन आरके चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष ने किया. कार्यक्रम में कैप्टन बीबी भुइयां, अजीत कुमार सिंह, पीके पांडेय, सीमा सिंह, मंत्रेश्वर हेंब्रम, दयानंद चौबे, सुबेदार मेजर अमर बहादुर थापा समेत अन्य शामिल हुए.