गणेश पूजा मैदान में आदि आंध्रा सेवा संघ का श्रीश्री शीतला माता पूजनोत्सव
हेडिंग::: पूजन के बाद माता का अभिषेक (फोटो : हैरी.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा के गणेश पूजा मैदान में आदि आंध्रा सेवा संघ द्वारा आयोजित श्रीश्री शीतला माता पूजनोत्सव के तीसरे दिन माता के तृतीय रूप की पूजा की गयी. पुरोहित ने प्रतिमा तैयार की, जिसकी संध्या बेला में विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के […]
हेडिंग::: पूजन के बाद माता का अभिषेक (फोटो : हैरी.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा के गणेश पूजा मैदान में आदि आंध्रा सेवा संघ द्वारा आयोजित श्रीश्री शीतला माता पूजनोत्सव के तीसरे दिन माता के तृतीय रूप की पूजा की गयी. पुरोहित ने प्रतिमा तैयार की, जिसकी संध्या बेला में विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के सात कलश जल से माता का अभिषेक किया गया. इसके बाद पी गुरुमूर्ति व डी कृष्णामूर्ति एवं साथियों ने भजन प्रस्तुत किये. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजनोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस आयोजन में संघ के टी विजय, तारकेश्वर राव आदि का योगदान रहा.