टाटानगर स्टेशन : गुड्स ट्रेन के लिए यार्ड में बनेंगे दो पथ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन यार्ड में (3 ओर 4 नंबर लाइन में) गुड्स ट्रेन की सुरक्षा व जांच के लिए दो पथ बनाये जायेंगे. इस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. गुड्स ट्रेन में सील तोड़कर चोरी की समस्या के स्थायी निदान के लिए यार्ड में अप-डाउन एक-एक लाइन के ठीक बगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन यार्ड में (3 ओर 4 नंबर लाइन में) गुड्स ट्रेन की सुरक्षा व जांच के लिए दो पथ बनाये जायेंगे. इस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. गुड्स ट्रेन में सील तोड़कर चोरी की समस्या के स्थायी निदान के लिए यार्ड में अप-डाउन एक-एक लाइन के ठीक बगल में सिमेंटेड पथ बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था. इस पर रेल जीएम ने हरी झंडी दे दी है. इधर, यार्ड क्षेत्र में 3 और 4 नंबर लाइन में पथ बनाने के लिए स्थल का चयन भी किया गया है.चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने झारसुगुड़ा स्टेशन का निरीक्षणजमशेदपुर. दपू रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर (सीएसओ) प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को झारसुगुड़ा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. झारसुगुड़ा पैनल, लॉबी के साथ झारसुगुड़ा से टाटानगर तक विंडो निरीक्षण भी किया. सीएसओ के साथ चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीएसओ एके सिंघा समेत अन्य पदाधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version