राममंदिर में होगा मेहंदीपुर बालाजी का हवन उत्सव
संवाददाता. जमशेदपुर राजस्थान के धार्मिक शहर मेंहदीपुर धाम में आस्था रखने वालों के लिए श्री रामजानकी सेवा मंडल की ओर से 15 अगस्त को एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है. घाटा मेहंदीपुर वाले बालाजी सरकार यह शहर में यह प्रथम अनुष्ठान होगा. श्री मेहंदीपुर धाम के साधक सेवादार छोटे महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम […]
संवाददाता. जमशेदपुर राजस्थान के धार्मिक शहर मेंहदीपुर धाम में आस्था रखने वालों के लिए श्री रामजानकी सेवा मंडल की ओर से 15 अगस्त को एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है. घाटा मेहंदीपुर वाले बालाजी सरकार यह शहर में यह प्रथम अनुष्ठान होगा. श्री मेहंदीपुर धाम के साधक सेवादार छोटे महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर परिसर में आयोजित होगा. 15 अगस्त को कार्यक्रम का आगाज बालाजी सरकार के श्रृंगार के साथ होगा और आयोजक परिवार स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ मिल कर सुंदरकांड का पाठ करेंगे. साथ ही श्री सरकार को चोला चढ़ायेंगे. सुंदरकांड के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन अनुष्ठान होगा. शाम को भजनों का कार्यक्रम होगा. श्री सरकार के सेवादार छोटे महाराज दरबार में उपस्थित भक्तों के जीवन में आये संकटों के समाधान के उपाय भी बतायेंगे. आयोजक परिवार की ओर से कैलाश सरायवाला, महेश गोयल, रमेश अग्रवाल, राजेश गर्ग, रवि तोदी, आभाष मूनका आदि इसमें सक्रिय योगदान दे रहे हैं.