दूसरे की जमीन बेचनेवाले गिरफ्तार

आदित्यपुर : जमीन व मकान की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा की शिकायत आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में रोज मिल रही है. ऐसे ही एक मामले में आरआइटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में विनय चंद्र दास व सतनाम सिंह शामिल है. उनके खिलाफ भादवि की धारा 420, 464, 468, 471 व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 8:17 AM

आदित्यपुर : जमीन व मकान की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा की शिकायत आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में रोज मिल रही है. ऐसे ही एक मामले में आरआइटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में विनय चंद्र दास व सतनाम सिंह शामिल है.

उनके खिलाफ भादवि की धारा 420, 464, 468, 471 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. झामुमो नेता गणोश चौधरी के रिश्तेदार सरोज चौधरी की गम्हरिया स्थित 4900 वर्गफीट जमीन को फर्जी हस्ताक्षर कर तीन लाख में बेच दी गयी थी. जमीन खरीदने वाले आदित्यपुर निवासी मुकेश कुमार से जमीन के एवज में इस राशि का चेक लेकर रुपये निकाल लिये गये.

Next Article

Exit mobile version