Advertisement
हल्के विरोध के बीच हटा अतिक्रमण
आवंटियों को दिया गया कब्जा, एक हिरासत में आदित्यपुर : आरआइटी थानांतर्गत आवास बोर्ड के दो घरों से शुक्रवार को हल्के विरोध के बीच अतिक्रमण हटाया गया और मकान आवंटनधारियों को सुपुर्द किया गया. कोर्ट के आदेश के आलोक में एसडीओ सरायकेला के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में एलटी 12 व एलआइजी 7/6 से […]
आवंटियों को दिया गया कब्जा, एक हिरासत में
आदित्यपुर : आरआइटी थानांतर्गत आवास बोर्ड के दो घरों से शुक्रवार को हल्के विरोध के बीच अतिक्रमण हटाया गया और मकान आवंटनधारियों को सुपुर्द किया गया. कोर्ट के आदेश के आलोक में एसडीओ सरायकेला के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में एलटी 12 व एलआइजी 7/6 से अवैध कब्जा हटाया गया. एलटी 12 गीता देवी के नाम भाड़ा पर आवंटित था. आवास बोर्ड द्वारा उसका आवंटन रद्द कर मकान को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था. कार्रवाई के दौरान विरोध करने के कारण गीता देवी के संबंधी को हिरासत में लिया गया.
घर में कोई नहीं रहने के कारण वहां रखे सामान को सूची बनाकर निगरानी में रखा गया. इसके बाद इसके आवंटनधारी मीना डे को सुपुर्द किया गया. इससे पूर्व एलआइजी 7/6 कन्हैया श्रीवास्तव के अवैध कब्जे में था. घर में लगा ताला को तोड़ा गया तो वहां कोई सामान नहीं मिला. इस प्रकार आसानी से आवंटनधारी श्वेता झा को सौंप दिया गया. दोनों घरों का आवंटन 2011 में हुआ था. इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गम्हरिया के सीओ जीतेंद्र सिंह मुंडा, आवास बोर्ड के इइ विकास ओझा, कर्मचारी व पुलिस बल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement