हड़तालियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम
प्राचार्य ने सूचना पट्ट पर नोटिस चिपकवाया, कर्मचारियों ने किया विरोध जमशेदपुर : साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कलमबंद हड़ताल पर गये कर्मचारियों को कॉलेज की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. कॉलेज के सूचना पट पर प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस चस्पा किया गया है. इस अल्टीमेटम पर […]
प्राचार्य ने सूचना पट्ट पर नोटिस चिपकवाया, कर्मचारियों ने किया विरोध
जमशेदपुर : साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कलमबंद हड़ताल पर गये कर्मचारियों को कॉलेज की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. कॉलेज के सूचना पट पर प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस चस्पा किया गया है. इस अल्टीमेटम पर कर्मचारी व शिक्षकों ने विरोध जताया है.
क्या है नोटिस में : नोटिस में कहा गया है कि कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारियों की तथाकथित कलमबंद हड़ताल अनुचित है. जो मांगें हैं, उन पर कॉलेज की गवर्निग बॉडी ही विचार कर सकती है. इसलिए कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर डय़ूटी पर लौटने की सलाह दी जाती है. यदि डय़ूटी पर नहीं लौटते हैं, तो कॉलेज व अस्पताल में साफ-सफाई के लिए प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था भी कर सकता है. गरमी छुट्टी बाद कॉलेज खुल रहा है, कक्षाएं आरंभ होंगी. अत: सफाई जरूरी है.