मोटर पार्ट्स दुकानें बंद कराने से भुखमरी की स्थिति (मनमोहन 1)
जमशेदपुर. जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी से मुलाकात कर पुराने मोटर्स पार्ट्स की दुकानों में छापेमारी कर बंद करने की शिकायत की. चेंबर के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि इन दुकानों में विगत 50-60 वषार्ें से छोटे व्यापारी पुरानी गाडि़यों के कलपुरजे बेच […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी से मुलाकात कर पुराने मोटर्स पार्ट्स की दुकानों में छापेमारी कर बंद करने की शिकायत की. चेंबर के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि इन दुकानों में विगत 50-60 वषार्ें से छोटे व्यापारी पुरानी गाडि़यों के कलपुरजे बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं. आज तक इनके खिलाफ कभी कोई मामला दर्ज नहीं है. दुकानें बंद करने से इन परिवारों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में पप्पी बाबा, शंकर मित्तल, रविकांत, लाला जोशी, सुशील कुमार साह, साहेब सिंह सहित काफी दुकानदार शामिल थे.